November 21, 2024

छात्रों और शिक्षकों को आत्महत्याओं से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन।

Organization of workshops for students and teachers to prevent suicides.

 

देहरादून:मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पेशेवर छात्रों और शिक्षकों के लिए आत्महत्या से बचाव की जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले कारकों और परिस्तिथियों के बारे में चर्चा की और ऐसी आत्मघाती विचारों से बचने के लिए प्रभावी तकनीक और गुर सिखाये। डॉ पवन शर्मा ने कई मनोवैज्ञानिक प्रयोग करके प्रतिभागियों को सकारात्मक मनोदशा बनाये रखने के उपाय बताये और अपने साथियों को ऐसी नकारात्मक मनोदशा से बचाने के तरीके भी सिखाये। छात्रों ने कई प्रश्न करके अपनी शंकाओं का समाधान भी प्राप्त किया।

आपको बताते चलें कि फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए निशुल्क परामर्श, शिविर और कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है। इस मौके पर भूमिका भट्ट, डॉ. विशाल रमोला, विजय बिष्ट आदि मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!