पोखरी महाविद्यालय के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत



पोखरी महाविद्यालय के पास एक अल्टो कार सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गिर गई है। सूचना पर पोखरी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर से अल्टो कार UK114611 के अंदर बैठे तीन घायलों को निजी वाहनों से सरकारी अस्पताल पोखरी भेजें गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी अस्पताल में पहुंचने पर संज्ञान में आया है कि उनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। मृतक के नाम पते मनोज जोशी पुत्र पितांबर जोशी निवासी ग्राम गुगली थाना पोखरी उम्र 37 वर्ष और घायलों में.जशवंत सिंह पुत्र कनक सिंह निवासी गुगली उम्र 37 वर्ष नंदन सिंह पुत्र गब्बर सिंह राणा निवासी गूगली थाना पोखरी उम्र 62 वर्ष बताया जा रहा है