भूतपूर्व सैनिकों को आपदा प्रबंधन के तहत दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण


पोखरी ब्लॉक सभागार में भूत पूर्व सैनिकों को आपदा प्रबंधन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया


पोखरी ब्लॉक सभागार में आपदा प्रबंधन गोपेश्वर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा किया गयी भूत पूर्व सैनिकों को मास्टर ट्रेनर्स मुकेश मिश्रा और धर्मेन्द्र गुसाई के नेतृत्व में एसडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
वही मास्टर ट्रेनर्स मुकेश मिश्रा और धर्मेन्द्र गुसाई ने कहा इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है भूत पूर्व सैनिकों को आपदा में कैसे सहयोग लिया जाएगा इस पर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान भूत पूर्व सैनिकों को एसडीआरएफ के द्वारा भूकंप, भू धंसाव, भूस्खलन,नदी के जल स्तर बढ़ने पहाड़ी से गिरने ,और आपदा में निकटवर्ती चिकित्सालय, फायरबिग्रेड
आपदा के दौरान त्वरित राहत, बचाव कार्य और रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को प्राकृतिक आपदा में सावधानियों के बारे में भी बताया गया ।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स मुकेश मिश्रा, धर्मेन्द्र गुसाई, एसडीआरएफ से उमराव सिंह, प्रदीप विष्ट, अनूप कुमार, दीपक कुमार कमल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सहित तमाम भूत पूर्व सैनिक मौजूद थे।