माॅ चण्डिका देवी बन्याथ महायज्ञ के तीसरे दिन संस्कृति विभाग की टीम ने दी रंगारंग प्रस्तुती,आंचल भट्ट के भजनों पर झूमे दर्शक




महड़गांव दशज्यूला में आयोजित माॅ चण्डिका बन्याथ महायज्ञ के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या के तीसरे दिन संस्कृति विभाग की टीम ने रंगारंग प्रस्तुती ने दी।लोकगायक हेमंत बुटोला के नेतृत्व में संस्कृति विभाग की टीम ने हिमवंत देश होला त्रिजुगीनारायण व राजू नरू बिजोला आदि गीतो पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान नवोदित गायक आंचल भट्ट ने माता के भक्तों को खूब झूमया। इस दौरान महिला मंगलदल द्वारा शानदार नृत्य भजन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मॉ चण्डिका दिवरा समिति के तमाम पदाधिकारीगण व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संस्कृत विभाग की टीम की प्रस्तुती से पहले माॅ चण्डिका देवी बन्याथ महायज्ञ में पंचाग पूजन व हवन हुआ ।इस दौरान भगवान यज्ञ पुरूष की शादी का नाटक भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारो भक्त ढोल दमाऊ की थाप पर जमकर थिरके।

