August 1, 2025

पूर्व बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी के निवेदन पर हंस फाउंडेशन ने कंटेनमेंट जोन गांव पाटी जखमाला में बाँटे राशन व कोरोना किट

पोखरी/चमोली: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कोरोना संक्रमण की दहशत बनी हुई है। शहरों के मुकाबले अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर गांव में ज्यादा फैल रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में समर्पित हंस फाउंडेशन लगातार प्रदेशवासियों की हर संभव मदद में जुटा हुआ है। वही चमोली जिले में कई गांव में कोरोना संक्रमण के कारण कई गांव कंटेनमेंट जोन में तब्दील किए गए हैं।

ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए पूर्व बद्रीनाथ विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी के निवेदन पर हंस फाउंडेशन की तरफ से माता श्री मंगला एवं भोले जी महाराज ने पोखरी ब्लॉक के कंटेनमेंट जोन गांव पाटी जखमाला को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ऑक्सोमीटर व दवाइयां वितरित की ।इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए पोखरी क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

 

इस कार्यक्रम के दौरान संतोष चौधरी व पूर्व प्रधान एवं युवा कांग्रेसी नेता सतेंद्र नेगी प्रमुख थे। गौरतलब है कि इससे पूर्व हंस फाउंडेशन की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी व पूर्व बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र राजेन्द्र भंडारी ने चमोली जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों गांव में दवाई, सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सोमीटर व थर्मामीटर वितरित कर क्षेत्रवासियों को कोरोना बीमारी से लड़ने में सहायता की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!