October 27, 2024

एबीवीपी के 75वें स्थापना दिवस पर प्रगतिशील किसान देवेन्द्र नेगी समेत अनेक प्रतिभाऐ सम्मानित,लोक गायक दर्शन फस्वार्ण के गीतों पर झूमें दर्शक।

 

चमोली जिले के पोखरी व्लाक गोल मार्केट में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 75वें स्थापना दिवस पोखरी उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत व विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सैनिकों के ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन रमेश बर्त्वाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरवात की।

प्रतिभा सम्मान समारोह में चमोली जनपद के दूरस्त गांव नौली निवासी प्रगतिशील किसान देवेन्द्र सिंह नेगी,शिक्षा के क्षेत्र में टी.पी सती,ब्रहमानंद किमोठी, बीरता के क्षेत्र में रडूवा गांव निवासी प्यारी देवी,संस्कृति के क्षेत्र में कवि मुरली दिवान समेंत कई लोगों का सम्मान किया गया।
विद्यार्थी परिषद् द्वारा सम्मानित किये जाने पर कृषक देवेन्द्र सिंह नेगी काफी खुश नजर आये उन्होंने कहा कि नई पीड़ी को कृषि क्षेत्र में आकर आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है जिसके लिए बैज्ञानिक तरीके व नई तकनीकी युवाओं को अपनानी होगी।
वही पोखरी क्षेत्र के अनेक विद्यालयों के प्रतिभावन छात्र छात्रओं को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ से सृष्टि, ऋषभ बर्त्वाल,राजकीय इंटर कालेज गोदली से साक्षी,आकाश, अमनदीप,आयुश, राजकीय इंटर कॉलेज उडामाण्डा से अजय,आयुश, टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल से अनुराग राणा सहित अन्य विद्यालयों के साहिल,कमेश चन्द्र, शुभम,अनीषा आरती मुस्कान,आयुषसिंह, अंजलि, पूजा, सोनाली सहित तमाम छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्क्षता कर रहे उप जिलाधिकारी पोखरी संतोष कुमार पांण्डे ने अपने शुक्ष्म वक्तव्य में कहा कि समाज को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति के सहायोग की आवश्यकता है।
अखिल विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अमित मिश्रा ने अपने उदृबोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हित समाजहितों के लिए कार्य करता है। समाज में शिक्षा,कृषि, और स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले व्यक्तियों व प्रतिभावन छात्र छात्राओं के लिए सम्मान देने का कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हमेसा से करता आया है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन को सामाजिक कार्यो के लिए समर्पित छात्र संगठन बताया। प्रतिभा सम्मान के लिए उन्होने विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे युवा नेता व भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूर्व से ही प्रतिभाओं का सम्मान करता रहा है। पोखरी क्षेत्र में इस खास कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यार्थी परिषद् बधाई का पात्र है।
प्रतिभा सम्मान समारोह के अंत में चमोली जनपद निवासी प्रसिद्ध लोकगायक दर्शन फर्स्वाण ने अपने सुरीले कंठ से दर्शकों को जमकर झूमाया। अपनी अनेक प्रस्तुतियों के दौरान दर्शकों ने उनके गीतों का जमकर मजा लिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा , पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, भाजपा युवा नेता जितेंद्र प्रसाद सती,अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, ब्रह्मानंद किमोठी, रमेश चौधरी, विजय पाल रावत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अमित मिश्रा जिला सह-संयोजक प्रियांका राणा विभाग प्रचारक शरद जी,टीपी सती ,रीना सती सहित तमाम मौजूद थे। संचालन प्रियांजंलि ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!