राजकीय महाविद्यालय पोखरी के NSS स्वयंसेवियों न ग्राम पाव में की साफ- सफाई









राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर स्वयंसेवकों द्वारा प्रभातफेरी एवं योगाभ्यास से किया गया।
प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने तीन टोलियों के माध्यम से ग्राम पाब में संपर्क मार्ग की साफ- सफाई की गई। बौद्धिक सत्र का प्रारंभ स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता सहायक प्राध्यापक भूगोल विभाग ने नई शिक्षा नीति २०२० पर अपना उद्बोधन रखा, इसमें उन्होंने स्वयंसेवकों को नई शिक्षा नीति के व्यवहारिक पक्ष को समझाते हुए आने वाले समय में इसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती रावत द्वारा किया गया। तृतीय सत्र में स्वयंसेवियों के मध्य “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार, सतीश चमोला, नवनीत सती, मानवेंद्र असवाल, धीरेंद्र सिंह भंडारी शिविर में मौजूद थे।

