अब केदारघाटी के हर गांव में खुलेगी विधायक मनोज रावत की बहुप्रतिक्षित योजना ग्रामीण पुस्तकालय



रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक मनोज रावत की बहुप्रतिक्षित योजना ग्रामीण पुस्तकालय का विधिवत शुभारंभ हो गया है। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के फलई ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में विधान सभा के पहले ग्रामीण पुस्तकालय का उद्घाटन विधायक मनोज रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किताबें न केवल हमारा ज्ञान बढ़ाते हैं बल्कि हमें मानसिक शान्ति भी देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्कूली शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने के लिए पूरा साहित्य उनके गांव में ही मिले।

बता दें कि ग्रामीण पुस्तकालय में विभिन्न आयु वर्ग के लिए विशेषज्ञों की राय के बाद 550 से अधिक किताबों का संकलन किया गया है। जिसमें बाल साहित्य लेकर उत्तराखण्ड एवं भारत का इतिहास, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की पुस्तकों के साथ ही धार्मिक पुस्तकें, जाने माने साहित्यकारों की पुस्तकों के साथ ही हमारी लोक संस्कृति की पुस्तकें भी रखी गई हैं।
वहीं मनोज रावत ने ग्रामीणों से अपील की है कि उन्हें न केवल इसका लाभ उठाना है बल्कि इसकी सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी भी उठानी है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने बताया कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत द्वारा विधान सभा के 160 ग्राम पंचायतों में विधायक निधि से ग्रामीण पुस्तकालय खोले जा रहे हैं। पुस्तकालय के लिए आलमारी के साथ ही रजिस्टर भी दिए जा रहे हैं।

