July 20, 2025

यूपीसीएल की लापरवाही अजयपुर के ग्रामीणों पर कभी भी पड़ सकती है भारी

-प्रदीप रावत,हिमवंत प्रदेश न्यूज,रूद्रप्रयाग

……………………………………………………………….

रूद्रप्रयागःनमामि गंगे प्रोजेक्ट में अभी तक 16 लोगों की मौत और 11 लोगों के बुरी तरह से झूूलसने से समूचे उत्तराखंड में शोक की लहर फैली हुई है। वहीं प्रदेश में कई जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में जर-जर बिजली के पोल बडे़ हादसे को न्योता दे रहे है। इसी क्रम में रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि व्लाक ग्राम पंचायत जयकण्डी के अर्न्तगत राजस्व ग्राम अजयपुर में बिजली के पोलों की हालत जर-जर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि, बिजली के पोल पूरे ग्राम पंचायत में जर-जर हालत में है। पूर्व में जिलाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने इस समस्या से उन्हें अवगत भी कराया था लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
बढतें करंट के खतरे के मध्य नजर ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से गुहार लगाई है कि, उनकी इस समस्या का जल्द समधान किया जाय। ताकि भविष्य में चमोली करंट हादसे जैसी दुर्धटना को रोका जा सके।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!