December 6, 2023

22 जुलाई को गोपेश्वर मुख्य बाजार में आयोजित होगा हंस फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर

22 जुलाई 2023,को जनपद चमोली के जिला मुख्यालय बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय में।

परम पूजनीय भोले जी महाराज एवं करुणामई माताश्री मंगला जी के आर्शीवाद, से हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नेत्र शिविर शुबह 10 बजे से दिन में 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।नेत्र शिविर में जरूरतमंदों को नजर के चश्में,दवायें, निःशुल्क दिया जायेगा। साथ ही जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाविंद का शिकायत पायी जायेगी उन्हें द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा
निःशुल्क ऑपरेसन किया जायेगा। मरीजों को लाने व ले जाने आदि की सभी सुविधायें हंस फांउडेसन के द्वारा की जायेगी।
नेत्र शिविर में पंहुचने वाले सभी मरीज आधारकार्ड व मोवाईल नम्बर आपने साथ अवश्य लाये।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।

विशेष सहयोग -पुष्पा पासवन, नगर पालिका अध्यक्ष गोपश्वर चमोली। 9897226147
मीडिया पार्टनर- हिमवंत प्रदेश न्यूज डीजिटल टीबी /न्यूज पोर्टल- 9634381535
दीपक गुसाई हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी – 7455042024

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!