स्व.नरेन्द्र सिंह भण्डारी राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में एनसीसी का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
स्व.नरेन्द्र सिंह भण्डारी राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में एनसीसी का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
चमोली/नागनाथः1 युके बटालाईन एनसीसी द्वारा 5 दिवसीय प्रसिक्षण शिविर का आयोजन पोखरी व्लाक के स्व.नरेन्द्र सिंह भण्डारी राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी में किया गया है। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया जायेगा।जिसका रंगारंग उद्द्याटन एनसीसी के तमाम अधिकारियों के द्वारा किया गया है। फस्ट ऑफिसर अनूप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में 125 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे है। प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को मैप रीडिंग,मार्कड्रिल,हथियारों का प्रशिक्षण,व एनसीसी संबधी अन्य गति विधियों पांच दिवसीय कार्यक्रम में करायी जायेंगी।
उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्र्रम पहले जिला स्तर पर कराये जाते थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण हर व्लाक के इंटर कॉलेजों में कराया जा रहा है।
अंापको बता दें कि, राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना 16 अप्रैल 1948 को की गई थी।जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।यह भारतीय सैन्य कैडेट कोर है।एनसीसी स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है,जो स्कूल के छात्र छात्राओं में अनुसाशन,देशभक्ति के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के दौरान कैप्टेन धीरन्द्र सिंह,हवलदार बीरेन्द्र,हवलदार मुकेश सिंह,प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी,दिनश सती,व विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
भानु प्रकाश नेगी,पोखरी