विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई देहरादून के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में प्रमुख अधीक्षक राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के डाॅ चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून, डॉ मनोज उप्रेती, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड सोनिका, महानिदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण डाॅ तृप्ति बहुगुणा, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर पवन शर्मा ने कहा की आज के समय में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि हमारे जीवन में संतुलन बना रहे। आपको बता दें, की कोरोना काल में अधिकतर लोगों की मृत्यु मानसिक असंतुलन व सही समय पर इलाज न मिलने से हुई है। वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि समाज में रही विसंगतियां व तमाम अपराध कम हो सके।
-भानु प्रकाश नेगी, हिमवंत प्रदेश न्यूज, देहरादून