February 16, 2025

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

   

Free health checkup camp of Shri Mahant Indiresh Hospital in Devpura Haridwar on Monday

ऽ वरिष्ठ कैंसर सर्जन डाॅ पंकज कुमार गर्ग कैंसर जागरूकता पर देंगे व्याख्यान

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश की ओर से देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को कैंसर जागरूकता शिविर एवम् निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्री गुरु मण्डल आश्रम, देवपुरा, हरिद्वार में आयोजित शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टर चिकित्सकीय परामर्श देंगे। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क दवाईयों भी दी जाएंगी। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने दी।
23 दिसम्बर 2024  श्री गुरु मण्डल आश्रम देवीपुरा में माननीय मदन कौशिक जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, वर्तमान विधायक हरिद्वार स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। सुबह 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक शिविर का आयेाजन किया जाएगा। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन प्रो. डाॅ पंकज कुमार गर्ग कैंसर जागरूकता पर व्याख्यान देंगे। शिविर में कैंसर सर्जन, कार्डियोलाॅजिस्ट, फिजीशियन, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ, सर्जन , हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की निःशुल्क ई.सी.जी. जाॅच, ब्लड शुगर जाॅच एवम् ब्लड प्रैशर जाॅच निःशुल्क की जाएगी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवा भी वितरित की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!