गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को मिलेगा संगीत नाटक एकादमी पुरस्कार
नेगीदा को मिलेगा संगीत नाटक एकादमी पुरस्कार
– कलाकार के लिए देश का सबसे बड़ा सम्मान है यह पुरस्कार
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे सम्मानित
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को प्रतिष्ठित संगीत नाटक एकादमी पुरस्कार आठ से दसअप्रैल को नई दिल्ली में मिलेगा। यह प्रतिष्ठित अवार्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देंगे। उन्हें यह पुरस्कार कला और साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। उन्हें वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। कला और साहित्य जगत के 44 हस्तियों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। गढ़रत्न नरेंद्र सिह नेगी के पुत्र कविलास नेगी ने बताया कि 13 अप्रैल को दिल्ली में नेगीदा का परफारमेंस भी होगा।
वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद ज़खमोला की Facebook वॉल से