पोखरी मेला को लेकर नगर पंचायत ने व्यापार संघ के साथ किया बैठक का आयोजन




चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने व्यापार संघ के साथ मेले को लेकर बैठक की गयी जिसमें व्यापारियों संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा मेला त्योहारी सीजन में नहीं होना चाहिए इसे व्यापारियों को भारी नुक़सान हो रहा है मेले की तिथि का निर्णय व्यापार संघ के हितों को देखते हुए लिया जाना चाहिए
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा व्यापारियों के सहयोग से ही मेले का आयोजन किया जाना है जिसे व्यापारियों को किसी प्रकार का नुक़सान न हो। बैठक में व्यापार संघ की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मेला 23 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा ।
बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, विष्णु चमोला, संतोष चौधरी, जितेन्द्र सती, महिन्द्र पन्त सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।

