मरम्मत के बाद आवाजाही के लिए खुला थराली पुल
देवाल(चमोली)-थराली-देवाल-वाण राज्य राजमार्ग पर थराली में पिण्डर नदी पर बने पुल को मरम्मत्तिकरण के बाद आम आवाजाही के लिए खोल दिया है। जिससे देवाल वासियों को देहरादून, गोपेश्वर, कर्णप्रायग आदि स्थानों को जाने वालों दो घण्टे समय की बजत होगी।
बृहस्पतिवार को थराली-देवाल-वाण स्टेट हाइवे पर थराली में पिण्डर नदी पर बने पुल को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पिछले 25 मई से मोटर पुल के छतिग्रस्त डेक की मरम्मत करने के लिए पुल पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद थी। जिससे देवाल से वासियों को देहरादून, गोपेष्वर, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों को जाने के लिए ग्वालदम व तलवाड़ी घूम कर जाना पड़ रहा था। पुल से आवागमन खुलने पर पूर्व उप वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट,व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत, हिम्मत सिंह दानू, गोविंद सिंह बिष्ट आदि ने खुशी जाहिए की है।
-धनसिंह भण्डारी,देवाल