नाबार्ड हस्तशिल्प मेला 2023 का 1 नवंम्बर से होगा रंगारंग आगाज




देहरादून:राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा ग्रामीण कारीगर/स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) / कृषक उत्पादक संगठन (एफ़पीओ) / कृषीतर उत्पादक संगठन (ओएफ़पीओ) एवं अन्य हितधारकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी-सह-बिक्री हेतु एक हस्तशिल्प मेले का आयोजन दिनांक 01 – 08 नवम्बर, 2023 तक श्री गुरु नानक पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्ले ग्राउंड,रेसकोर्स, देहरादून में किया जा रहा है। उत्तराखंड राज्य सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कारीगरों द्वारा अपने राज्य के प्रमुख हस्तशिल्प उत्पादों सहित हस्तशिल्प मेले में सहभागिता की जा रही है। हस्तशिल्प मेला में 80 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में विभिन्न उत्पाद जैसे – कश्मीर का पश्मीना शाल, हिमाचल प्रदेश का गिलोय मिश्रित अचार तथा हिमाचली टोपी, झारखंड की जादोपटिया तथा सोहराय चित्रकारी, कर्नाटक बीड आभूषण, मध्यप्रदेश के बाग प्रिंट उत्पाद, पंजाब के फुलकारी सूट, राजस्थान के बागरु हैंड ब्लॉक प्रिंट (जीआई उत्पाद), तेलंगाना के कढ़ाईगीरी उत्पाद, उत्तरप्रदेश के टेराकोटा तथा जूट उत्पाद, हरियाणा की जयपुरी रज़ाई तथा सुजनी आदि मुख्य आकर्षण के रूप में उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त मेले में उत्तराखंड के सभी जीआई (GI)उत्पाद यथा तेजपात, बासमती चावल, ऐपण, दन, मुन्श्यारी राजमा, रिंगाल, टमटा उत्पाद, थुलमा एवं च्यूरा से निर्मित सामग्री भी प्रदर्शित की जा रही है।

मेले में प्रदर्शनी तथा बिक्री गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें भंवरी लोक संस्थान द्वारा राज्य के लोक नृत्य जौनसारी, गढ़वाली तथा कुमाऊँनी की प्रस्तुति की जाएगी।
मेले में कई गणमान्य नागरिक तथा पदाधिकारी विभिन्न दिवस प्रतिभागिता करेंगे।

