‘एक साल नई मिसाल’ के तहत गैरसैंण व देवाल में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर आयोजित




गैरसैंण में एक साल नई मिसाल के अन्तर्गत जन सेवा कार्यक्रम के अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल ने कहा की प्रदेश के मुखिया द्वारा विकास का जो रोडमेप तैयार किया गया, उसे जमीन पर उतारने में सरकार सफल रही है। बहुउदेशीय शिविरों के माध्यम से जहां ग्रामींण क्षेत्रों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है वहीं उत्कृष्ट व विशिष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित कर आम लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जीआईसी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व, उद्यान, पशुपालन, वन, ग्रामींण आजीवका मिशन, समाज कल्याण, बाल विकास, क़ृषि, जल संस्थान, भारतीय स्टेट बैंक व विद्युत विभाग द्वारा स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी के साथ सेवा दी गई।
चिकित्सा शिविर में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर गैरसैंण में आयोजन के उपलक्ष में स्वास्थ्य शिविर में 398 लोगों का पंजीकरण किया गया।जिसमें हड्डी रोग 121, नाक कान गला रोग में 61, नेत्र रोग में 54 ,फिजीशियन में 78, दंत चिकित्सा में 31, होम्योपैथी 74, सभी लाभार्थियों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। वहीं 7-दिव्यांग प्रमाण पत्र व 6 दिव्यांग पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया गया।
बहुउद्देश्यीय शिविर में स्टेट बैंक द्वारा 30 उपभोक्ताओं को ऋण संबंधी परामर्श दिया गया। उद्यान विभाग द्वारा 30 लोगों को बीज वितरित किया गया। वन विभाग द्वारा 100 से अधिक लोगों को वनाग्नि समन के लिए प्रेरित किया गया।