9 जनवरी को नगरासू से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी मां चण्डिका की दिवरा यात्रा
भानु प्रकाश नेगी पोखरी/चमोली
चमोली/पोखरी :महड़ गांव की मां चण्डिका की दिवरा यात्रा का अभी तक के सभी धियाणी गांवों में भव्य स्वागत व सत्कार हो रहा है। मांॅ चण्डिका की दिवरा यात्रा जिस भी गांव में पंहुचती है,वहीं माता के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। दिवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष धीर सिंह बिष्ट और महामंत्री देवेन्द्र सिंह जग्गी ने बताया कि मां चण्डिका की दिवरा यात्रा को दो माह से अधिक का समय बीत चुका है,जिसमें अभी तक 80 से अधिक गांवों का भ्रमण किया गया है। 9 जनवरी को माघ स्नान के अब मांॅ चण्डिका की रथ डोली नगरासू से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी और देहरादून से 14 जनवरी को माघ स्नान हरिद्वार में किया जायेगा। फिर से भक्तों के बुलावे पर देहरादून के लिए मांॅ चण्डिका की दिवरा यात्रा प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि माता चण्डिका का अभी तक सभी गांवों में अच्छा स्वागत व सम्मान हुआ है भक्तों के द्वारा दिल खोल कर चढ़ावा व भेंट भी दी जा रही है,और माता भक्तों पर जमकर कृपा भी बरस रही है। माता की दिवरा यात्रा में सहयोग के लिए 23 से अधिक गांवांे के भक्त स्वतः ही सेवा के लिए आगे आ रहे है।आजकल 50 से ज्यादा लोग दिवरा यात्रा में सामिल है।
आपको बता दे कि, जनपद रूद्रप्रयाग के दशज्यूला पट्टी महड़ गांव स्थित माॅ चण्डिका के मंदिर से( 15 अक्टूबर) मां चण्डिका की भव्य व ऐतिहासिक दिवरा यात्रा ब्रह्रमगुरू हरिबल्लभ सती के सानिध्य में शुरू की गई थी।जो मैती गांव आगर से शुरू हुई और पूरे दशज्यूला पट्टी के गांव होते हुऐ बिचला नागपुर,खदेड़ पट्टी से होते हुऐ सिवाई गांव कर्णप्रयाग से गौचर पट्टी में भम्रण कर रही है। गौचर में विशेष पूजा के बाद अब मां चण्डिका माघ स्नान के लिए देहरादून से हरिद्वार और पुनः देहरादून और ऋषिकेश होते हुऐ छुटे हुऐ धियाणी गांवों में भ्रमण के लिए जायेगी।