February 16, 2025

हिमवंत कवि चन्द्रकुवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एव पर्यटन शरदोत्सव मेले में पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

   

चमोली(पोखरी)हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर खादी ग्रामोंद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तारीफ में करीब आधे घंटे तक तारीफों के कसीदे पढ़े। इस दौरान उन्होने हरीश रावत पर एक स्वरचित कविता भी पढ़ी। विधायक बटोला ने कहा कि हरीश रावत ही वो शक्स है जिनकी वजह से वह आज राजनीति के शिखर तक पंहुच पाये है। हरीश रावत सरकार ने अपने अल्पकाल के शासनकाल में समाज के सभी वर्गो के हित में जनकल्याणकारी योजनाये लाये है।
वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी विधायक बुटोला की जमकर तारीफ की। उन्होंने लखपत बुटोला को बद्रीनाथ सीट से जीत दिलाने के सभी लोगों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार में मोटे अनाज का जो प्रचार व प्रसार किया गया था उसी का परिणाम है कि मोटे अनाजों को सभी लोग पसंद कर रहे है। तीर्थाटन,पर्यटन व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से मोटे अनाजों के अनेक व्यंजनों को प्रचारित व प्रसारित किया जाय तो लगभग दो लाख से भी अधिक महिलाओं को स्वरोजगार मिल सकता है। इसके लिए राज्य सरकार को प्ररेणा व संकल्प के साथ काम करना होगा।
गौरतलब है कि हरीश रावत सरकार में उन्हीं के मत्रिमण्डल ने विद्रोह कर सरकार को अस्थिर कर दिया था। इस दौरान कई मंत्रीयों समेत 9 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। क्योंकि हरीष रावत अकेला चालों की राजनीति पर उतर आये थे। उनके द्वारा यह स्लोगन भी काफी चर्चा में रहा कि जो हरीश रावत कहे वही सही। हरीश रावत सरकार में मुस्लिम यूनिर्वसिटी बनाने की बात ने ऐसा तूल पकड़ा कि वह 2017 के विधानसभा चुनावों में दोनो सीटों से हार गये। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी का फायदा भाजपा सरकार द्वारा उठाया गया। और उसके बाद अभी तक कांग्रेस सत्ता में नहीं लौट पाई। राजनीतिक पुरोधाओं का मानना है कि हरीश रावत भले ही अनुभवी नेता रहे हो लेकिन उनकी अकेला चलों की राजनीति ने कांग्रेस पार्टी गर्त में ले जाने का काम किया है। जिससे पार्टी अभी तक सत्ता में नहीं लौट पाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!