विधायक बद्रीनाथ ने सुनी घोड़ा खच्चर संचालकों की समस्या।




चोपता में घोड़े खच्चरों के संचालकों के साथ बैठक विधायक रहें मौजूद
तुंगनाथ में घोड़े खच्चरों के संचालन के सम्बन्ध में चोपता में विधायक राजेंद्र भंडारी की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें घोड़े खच्चरों के मालिकों ने संचालन को लेकर विभिन्न समस्याएं उठाई गई जिसमें घोड़े खच्चरों मालिकों से यूनियन के द्वारा मनमानी अवैध वसूली की समस्या को प्रमुखता से उठाया।
यूनियन के संरक्षक भूपेंद्र मैठाणी ने कहा घोड़े खच्चरों की यूनियन के संचालन के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा घोड़े खच्चरों और व्यवस्थाओं के लिए राशि ली जाती है बैठक में सर्वसम्मति से यूनियन के नियमों पर संचालन पर विस्तार से चर्चा हुई।इस साल 18नये आवेदन हुए हैं और पूर्व में 39 पुराने आवेदन है
विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा घोड़े खच्चरों के मालिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इन सभी समस्याओं पर चर्चा हुई है आपसी चर्चा के बाद सभी समस्याओं का समाधान किया गया है।
इस अवसर पर बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक राजेंद्र भंडारी, तहसीलदार जयकृत रावत, यूनियन के संरक्षक भूपेंद्र मैठाणी, अध्यक्ष बीरबल सिंह चौहान, पोखरी ब्लाक संघ अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, प्रधान प्रेम सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय रमोला, देवेन्द्र लाल, इन्द्रेश राणा, देवेन्द्र सिंह नेगी, सहित तमाम घोड़े खच्चरों मालिक मौजूद थे।