उत्तराखंड कांग्रेस का योगनगरी में विचार मंथन शुरू, 2022 मिशन को लेकर तय होगा एजेंडा



उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा योगनगरी में तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ-साथ प्रदेश की चुनावी कमान संभालने वाले हरीश रावत भी पहुंचे जिस होटल में कार्यक्रम चल रहा था उससे कुछ दूरी पर उनके ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने उनको रोककर उनका भव्य स्वागत किया और सबकी चाहत हरीश रावत के नारे लगाने लगे। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव में कांग्रेस किस तरह से कोनसी नीतियों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा हम बहुत ज्यादा सीटों पर ओर बहुत अच्छी जीत हासिल करेंगे।

वहीं विचार मंथन शिविर में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई और सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस पार्टी कैसे अपना परचम लहरा सकती है।
वहीं दिग्गज नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा शासनकाल में जितने भी विकास कार्य के दौरान भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं उन सब को जन जन तक किस तरह पहुंचाया जाए इसकी जानकारी भी कार्यकर्ताओं को दी गई।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत बड़ा हुआ है लोग हरीश रावत को मुख्यमंत्री कैसा हो हरीश रावत जैसा हो के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस जन ने ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया। और मंथन स्थल पर गणेश गोदियाल ने उनका स्वागत किया !

