December 6, 2023

ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने राज्य स्थापना के पूर्व दिवस पर किया बैठक का आयोजन

 

ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व में सी 20 टर्नर रोड शिविर कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य आंदोलनकारी चंद्रशेखर पंत क्लेमेंट टाउन कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष का शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। तथा वरिष्ठ कांग्रेसी राम लाल का भी स्वागत किया गया जिन्होंने राज आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई ।


इस अवसर पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी पीयूष गौड ने कहा कि अलग राज्य के लिए मातृशक्ति और युवा शक्ति ने अपना बलिदान देकर उत्तराखंड बनाया परंतु युवाओं के अनुरूप उत्तराखंड नहीं बन पाया है। उन्होंने पहाड़ों से बेराजगारी के चलते हो रहें युवाओं के पलायन पर चिन्ता जताई। और कहा कि अब समय आ गया है कि युवाओं के रोजगार के लिए आन्दोलन चलाया जाय जिससे युवाओं का पलायन रूक सके। बैठक के बाद दिवाली की बधाई देते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को उपहार बांॅटे गए।इस अवसर पर सुदामा सिंह, भूपेंद्र धीमान, चंद्र प्रकाश सैनी, नहर लीलू रमेश, ब्रह्मपाल छोटेलाल,गौतम,अकरम, शांति देवी,बबली देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!