पुण्य आत्माओं की याद में यादगार क्लब स्मृति क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन









पौड़ी गढ़वाल-यादगार क्लब स्मृति क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 3 जनवरी से ग्राम पंचायत गंवाला मल्ला पट्टी कोलगाड 2 में शुभारंभ हो गया है। इस क्रिक्रेट टूनामेंट का आयोजन स्व. बलबीर सिंह स्व.धमेन्द्र सिंह रावत,स्व.प्रेम सिंह रावत,स्व.दिवान सिंह,स्व.मातवर सिंह,स्व.महेन्द्र सिंह,स्व.प्रदीप सिंह,स्व.बलबीर सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। किक्रेट टूनामेंट के मुख्य संयोजक उत्तम सिंह ने बताया कि क्रिकेट टूनामेंट में सरकारी व प्रायवेट कर्मचारी भी प्रतिभाग कर सकते है सभी प्रतिभागियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।


आपको बता दे कि ग्राम पंचायत गंवाला मल्ला पौड़ी गढ़वाल में बीते 18 वर्षो से पुण्य आत्माओं की शांति के लिए यादगार स्मृति क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जाता है।इस वार ग्राम पंचायत की 22 टीमें इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है। क्रिकेट मैच के शानदार आयोजन का आनन्द लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगातार क्रिकेट मैदान में बड़ रही है।