March 21, 2023

अनेक एकादश टीम ने कब्जाई स्व.नंदन सिंह टकोला मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट ट्राॅफी

 

-भानु प्रकाश नेगी,गोपेश्वर

गोपेश्वर चमोलीःस्व. श्री नंदन सिंह टकोलो मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंन्ट नीति माणा औद्योगिक,सांस्कृतिक एवं खेल विकास समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट में अनेक एकादश टीम ने 65 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम के फाइनल मुकाबले में  नगर पालिका परिषद् पुष्पा पासवान ने बतौर मुख्य अतिथि व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत विशिष्ट अतिथि व समिति के अध्यक्ष यशवंत बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
फाइनल मैच के का मुकाबला अनेक एकादश व एच एस बुल्ल के बीच खेला गया जहां दर्शकों से भरे पुलिस ग्राउंड में खेल प्रेमियों को रोमंचक मुकाबला देखने को मिला। अनेक एकादस टीम में मैन ऑफ मैच व मैन ऑफ सीरीज रहे परमबीर सिंह ने 97 रन की शानदार पारी में छक्कों की वरसात से खेल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया।

फाइनल मैच में टोटल स्कोर का पीछा करते हुए एच एस बुल्ल की टीम 65 रन से मुकाबला हार गई।
25 दिसम्बर को शुरू हुई नंदन सिंह टकोला मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान कुल 28 टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी ने किया वही फाईनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पंहुची नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाडियों का मनोबल बढता है साथ ही उन्होंने इस शानदार प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देेने वाले आयोजकों को बधाई व शुभकामनाऐं दी।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में खास योगदान देने वालेेेेेे स्व. नंदन सिंह टकोला स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष यसवंत सिह बिष्ट,सचिव धीरेन्द्र गरूडिया,कोषाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह राणा ने इस शानदार आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्टि अतिथि गजेन्द्र सिंह राणा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष,समिति के संरक्षक मोहन सिंह रावत,बैसाख सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य पिलंग बिक्रम सिंह वर्त्वाल,कृष्णा सिंह जिला पंचायत देवाल,दीवान सिंह खाती महाप्रबंधक युपीसीएल,स्कोरर मोहन सिह राणा,कैमेंन्ट्रेेटर अनूप खण्डुडी,आदिल अमीन,मिलन टैन्ट हाउस के राजेन्द्र सिंह रावत,खेल समिति के सचिव पुष्कर सिंह राणा,समाजसेवी सुनील सिंह विष्ट व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकोला पुरोहित समेत कई गणमान्य लोग मैजूद रहे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कैनरा बैंक,शिक्षा विभाग,पी डब्लु डी,नगर पालिका परिषद,स्वास्थ्य विभाग,खेल विभाग,जिला पंचायत आदि विभागों का विशेष सहयोग रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!