बीडीसी बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया के संबंध में जानकारी दी गई





देहरादूनः विकासखंड रायपुर में आयोजित बीडीसी मीटिंग में विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम प्रधान/ बीडीसी मेंबर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया।इस दौरान सभी को डेंगू/ चिकनगुनिया बुखार से बचाव हेतु जानकारी दी गई, बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि, वे अपने-अपने क्षेत्रों में माह जून से नवंबर तक लगातार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से डेंगू/ चिकनगुनिया की रोकथाम/ नियंत्रण के लिए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही एवं जन सामान्य को बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा/ प्रचार- प्रसार कराना सुनिश्चित करें जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वह अपने कार्यालय/ परिसर में मच्छर रोधी वातावरण बनाने के लिए प्रत्येक हफ्ते 1 घंटे के लिए डेंगू लारवा सर्वे /सोर्स रिडक्शन का कार्य कराएं तथा ग्राम प्रधान/ बीडीसी सदस्यों से भी अनुरोध किया गया कि वह अपने क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से माह जून से नवंबर तक लगातार सप्ताह में एक बार डेंगू लारवा सर्वे/ सोर्स रिडक्शन का कार्य कराएं ताकि जनपद देहरादून के जन सामान्य को डेंगू/ चिकनगुनिया जैसी महामारी से बचाया जा सके आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है डेंगू की निशुल्क एलाइजा जांच एवं उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए सभी सरकारी चिकित्सालय को सूचित किया गया है तथा सभी निजी चिकित्सालय को भी बुखार के रोगियों की एलाइजा जांच करने एवं उपचार हेतु अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं वर्तमान में स्थिति सामान्य है इस वर्ष अभी तक कोई भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाया गया है।

