October 22, 2025

मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तम्भ:डी.एम. चमोली

जिलाधिकारी ने की प्रेस वार्ता, मीडिया के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की

जिलाधिकारी ने मीडिया का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों में सहयोग की अपेक्षा की

चमोली

जिलाधिकारी गौरव कुमार न जिलाधिकारी सभागार में प्रेस वार्ता की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से आए सभी पत्रकारों का अब तक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आगे भी जनपद के विकास कार्यों में सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की। डीएम ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है और प्रशासन व मीडिया के बीच बेहतर समन्वय से विकास कार्यों को गति मिलती है।

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान,जोशीमठ ट्रीटमेंट कार्य, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विस्थापन और पुनर्निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने की बात कही।उन्होंने बताया कि आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ जोरों पर हैं और प्रशासन यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहा है। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए प्रशासन पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है और इसमें मीडिया की रचनात्मक भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी।

प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार राजपाल बिष्ट, प्रेस क्लब के संरक्षक क्रांति भट्ट, अध्यक्ष देवेंद्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार महिपाल गुसाई, शेखर रावत, जगदीश पोखरियाल, ओमप्रकाश भट्ट, महावीर सिंह रावत, के.के. सेमवाल, विनोद रावत, सुरेंद्र रावत, नंदन बिष्ट, महानंद बिष्ट,  युद्धवीर फर्स्वाण सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!