September 13, 2025

एमडीडीए का बड़ा ऐक्शन: अब हर शनिवार चलेगा अवैध निर्माणों पर सख़्त अभियान

देहरादून : मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माणों पर नकेल कसने के लिए अपना विशेष अभियान तेज कर दिया है। अब हर एमडीडीए की विशेष टास्क फ़ोर्स औचक निरीक्षण कर अवैध निर्माणों पर नोटिस, सीलिंग और ज़रूरत पड़ने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगी। यदि शनिवार अवकाश होगा तो यह कार्रवाई शुक्रवार को की जाएगी।

प्राधिकरण के अनुसार आगामी 20 सितम्बर को डाकपत्थर, विकासनगर और हरबर्टपुर क्षेत्रों में तथा 27 सितम्बर को सहसपुर, भाऊवाला और सेलाकुई क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। टास्क फ़ोर्स को प्रत्येक क्षेत्र में कम से कम 10 अवैध निर्माण सील/ध्वस्त करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए हर क्षेत्र में सहायक अभियंता, अवर अभियंता और सुपरवाइज़र नामित किए गए हैं, जो सुबह 10 बजे तक हरबर्टपुर कैंप कार्यालय में एकत्र होकर कार्रवाई शुरू करेंगे।

एमडीडीए सचिव ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अन्य सेक्टरों में भी अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण की प्राथमिकता नियमों के अनुरूप विकास है।

“अवैध निर्माण किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। टास्क फ़ोर्स को सख़्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जनता से भी अपील है कि वह नियमों का पालन करते हुए ही निर्माण कार्य करें।”

 

एमडीडीए का यह अभियान आने वाले समय में और कड़ा होगा ताकि देहरादून और मसूरी क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग व निर्माण पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!