भटवाड़ा कल्याण समिति देहरादून की समन्वय बैठक में भवन निर्माण के लिए मेयर गामा ने की 25 लाख रूपए की घोषणा





भटवाड़ा ग्राम कल्याण समिति देहरादून की समन्वय बैठक / भ्रातृ मिलन समारोह सिद्धार्थ सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह चौहान द्वारा देहरादून स्थित आवास नया गाँव, विजयपुर,हाथीबड़कला मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे देहरादून के प्रथम नागरिक सुनील उनियाल ‘ गामा ‘ की गरिमामय उपस्थिति से हम सभी को हर्ष एवं उल्लास के क्षण प्राप्त हुए। मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने सम्बोधन मे समिति के लिए भवन निर्माण हेतु ₹ 25,00000/= रूपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की।
साथ ही समिति द्वारा किये गए, जनकल्याणकारी कार्यों की भी प्रशंसा की
यह शुभ कार्य एक साल के अंदर पूर्ण करने हेतु हमें आश्वासन भी प्रदान किया सभी सम्मानित सदस्यों एवं मातृ शक्ति द्वारा आपका हार्दिक साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया गया.
बैठक मे ग्राम प्रधान भटवाड़ा श्री नर्वदेश्वर बडोनी एवं गाँव से भी कई सम्मानित जनों एवं
देहरादून से भी काफ़ी सम्मानित सदस्यों तथा मातृशक्ति ने भी प्रतिभाग किया.
मुख्य चर्चा सभी प्रस्तावित विषयों पर हुई. सचिव शरत बडोनी ने सभी प्रस्तावित बिन्दुओ एवं पिछली बैठक के कार्य वृत्त को पढ़कर सुनाया तथा सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया.
अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद बडोनी, ने अपने सम्बोधन मे समिति के द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की जानकारी साझा की, तथा सम्मानित सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया।
अंत मे सभी प्रतिभागियों तथा मिलन समारोह के आयोजक सिद्धार्थ सिंह चौहान एवं चौहान परिवार का उत्कृष्ट जलपान व्यवस्था हेतु हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, तथा बैठक सफल समापन की घोषणा की गई ।

