ग्राम कुजासू में शहीद सम्मान यात्रा 2.0, शहीद नायक पूरण सिंह राणा को दी गई श्रद्धांजली




चमोली, पोखरी:विकास खण्ड पोखरी के ग्राम कुजासू में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर चन्द्र शेखर आज़ाद गुप्ता के नेतृत्व में शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए नायक पूरण सिंह राणा की वीर पत्नी पवित्रा देवी एवं पुत्री सुलोचना देवी की उपस्थिति में ताम्र कलश में पवित्र मिट्टी का संग्रहण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर विधायक लखपत सिंह बुटोला, ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह, ब्लॉक प्रतिनिधि दिलबर सिंह, तहसील प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।