March 29, 2024

Maj Gen (से नि)यम.यल. असवाल अध्यक्ष और ब्रिगे (से नि) मुकुल भण्डारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित हुए।

गढ़ी UESLकैन्ट स्थित सैनिक इन्सच्यूट सभागार में उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष आर एस रावत की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में सभी जिलो के अध्यक्ष व पूर्व सैनिक सामिल हुऐ। आम सभा में ले. जनरल(रिटायर्ड) टी पी एस रावत (पीवीएसएम)(एबीएसएम) ने बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की।
आम सभा का संचालन जनरल सैकेट्री कर्नल शशि पोखरियाल ने आये हुऐ अतिथियों जिला अध्यक्षों व पूर्व सैनिकों का स्वागत कर किया। साथ ही वार्षिक आम बैठक में होने वाले कार्यक्रमों व विषयों की रूपरेखा पटल पर रखी।

मुख्य अतिथि ले.जनरल टीपीएस रावत ने नव नियुक्त अध्यक्ष मेजर  जनरल M L असवाल व विग्रे (से नि) मुकुल भण्डारी  को बधाई देते हुए पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर आर एस रावत के कार्यकाल में यूईएसएल द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। इस दौरान भूतपूर्व सैनिको द्वारा ईसीएसएस और कैन्टीन सुविधाओं में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और इन समस्यओं पर का शीध्र समाधान करने के लिए भी सुझाव रखा गया। कार्यक्रम के अंत में जनरल सेकेट्री कर्नल शशि पोखरियाल ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद किया।

आम सभा के दौरान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीपीपीएस गुसाई,बिग्रे.मुकुल भण्डारी,जनरल जीएस नेगी,वाइस एडमिरल अनुराग थपलियाल,कोमोडोर काला,कर्नल यू एस ठाकुर,कैप्टैन अशोक लिम्बू,कैप्टेन ए एस भण्डारी,कैप्टैन धर्म सिंह भण्डारी,सुबे. मेजर बादर सिंह रावत,सुबे बृज मोहन भण्डारी,कैप्टेन नील कुमार थापा,हवलदार बुद्वि सिंह रावत,नैनीताल के अध्यक्ष मेजर बीएस रौतेला,उद्यमसिंह नगर से सुबे मेजर के एस कार्की,बी पी शर्मा,हवलदार दिलवर सिंह असवाल,सैनिक कल्याण निदेशालय के डायरेक्टर कर्नल डीएस रावत,कर्नल आर के नैथानी,ईसीएचएस डायरेक्टर अंकुर कुमार,कैप्टेन युद्ववीर सिंह बिष्ट आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!