LANDSLIDE: घनसाली में भारी बोल्डर गिरने से आवाजाही बंद, विभाग के पास नहीं जरूरी उपकरण



घनसाली। पहाड़ों में लगतार हो रही बारिश से जगह जगह सड़कों पर मलबा आ गया तो वहीं बालगंगा तहसील के चमियाला बूढ़ाकेदार मोटरमार्ग पर पहाड़ी खिसकने से मोटरमार्ग पर भारी बोल्डर आ गया है। जिससे कई गांव की आवाजाही का मोटरमार्ग बंद हो गया है। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि विभाग के पास सड़क खोलने के लिए जरूरी उपकरण नहीं है जिससे मोटरमार्ग नहीं खुल पा रहा है।

