पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा छावनी में तब्दील हुई केदारपुरी


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्य सचिव एवं गढ़वाल आयुक्त द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा डीआईजी संजय गुंज्याल और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ब्रीफिंग की गयी। जहां धाम में रुद्रा पॉइंट से ध्यान गुफा तक पूरे क्षेत्र को सुरक्षा छावनी में तब्दील किया गया है। साथ ही सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की तैनाती की गयी है।


बता दें कि 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। जहां वो द्वितीय चरण के 400 करोड़ की कार्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल और प्रतिमा का भी लोकार्पण करेंगे।

