तुंगनाथी” के नाम पर होगा कार्तिक स्वामी मंदिर पैदल ट्रैक: सतपाल महाराज





देहरादून : हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल के योगदान को सम्मानित करते हुए, प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने घोषणा की कि जनपद चमोली के विकास खंड पोखरी में स्थित पर्यटन विभाग के ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर से कनकचौरी (चमोली) तक कार्तिक स्वामी मंदिर (रुद्रप्रयाग) तक 2.5 किलोमीटर लंबा पैदल ट्रैक मार्ग अब प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. डॉ. योगंबर सिंह बर्त्वाल “तुंगनाथी” के नाम पर होगा।
यह घोषणा, संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई। इस कार्यक्रम में हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल की जयंती मनाई गई, जहां मंत्री ने उनके अद्वितीय साहित्यिक योगदान को सराहा। उन्होंने कहा, “हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल ने अपने जीवन के अल्प समय में 750 से अधिक कविताएं और कई अन्य साहित्यिक कृतियां लिखीं, जिनका योगदान साहित्य जगत में अविस्मरणीय है।”

मंत्री ने स्व. डॉ. योगंबर सिंह बर्त्वाल “तुंगनाथी” के कार्यों को भी सराहा, जिन्होंने चंद्र कुंवर बर्त्वाल के साहित्य को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और “हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल शोध संस्थान सोसाइटी” की स्थापना की। इस मौके पर चंद्र कुंवर बर्त्वाल के अप्रकाशित कृतियों पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
मंत्री ने कहा, “स्व. डॉ. योगंबर सिंह बर्त्वाल ‘तुंगनाथी’ के योगदान को देखते हुए, ट्रैक मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा।”
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व आईएएस चंद्र सिंह, विजयलक्ष्मी गोंसाई, ठाकुर कुंवर भवानी सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

