कर्णप्रयाग:बीडीसी बैठक में अधिकारी नदारत,भड़के जनप्रतिनिधि




कर्णप्रयाग ब्लॉक सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के ना पहुंचने से जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। जनप्रतिनिधियों का कहना है ।कि जब अधिकारी बैठक में आयेगे ही नहीं तो उनकी समस्याओं का केसे निराकरण होगा।
बैठक की अध्यक्षता कर्णप्रयाग ब्लॉक प्रमुख चंदेश्वरी देवी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सड़क,पेजयल,विधुत से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ लेकिन बैठक में उच्च अधिकारियों के ना होने से लोगों की समस्याओं पर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई साथ ही बैठक से पूर्व सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सेरागाड के प्रधान आनन्द वलभ की आकास्मिक मृत्य पर उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग चन्देश्वरी देवी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के न पहुचने पर जनप्रतिनिधियों में नाराजगी । ब्लाक प्रमुख ने कहा जब सक्षम अधिकारी ही बैठक में नही पहुचेंगे तो समस्याओं का निदान होगा कैसे । ग्राम प्रधानों ने कहा हर बार बैठकों में आते है और समस्या बताते है लेकिन समस्याओं का निराकरण तीन सालों से नही हो पा रहा है ।

