August 29, 2025

कर्णप्रयाग पुलिस ने होटल चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार।

 

कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए होटल में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की एंटोर्क स्कूटी भी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिरण निवासी पंकज सिंह ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी थी कि 16 अगस्त को होटल बंद कर घर चले जाने के बाद 18 अगस्त को लौटने पर उन्होंने पाया कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर होटल से भारत गैस का कमर्शियल सिलेंडर, गैस भट्टी डबल बर्नर, प्रेशर कुकर, पतीला और 2 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने लगभग 30–35 सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच तथा मुखबिरों की मदद से अभियुक्तों की पहचान की।

20 अगस्त को पुलिस टीम ने नौटी बाजार स्थित शिव सिंह के मकान में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया पूरा सामान तथा काले-नीले रंग की बिना नंबर प्लेट की एंटोर्क स्कूटी बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. ऋतिक (22) पुत्र स्व. राकेश सिंह, निवासी ग्राम ढमकार, थाना गैरसैंण

2. अभिषेक सैनी (19) पुत्र राजेन्द्र सैनी, निवासी ग्राम घंडीयाल, कर्णप्रयाग

 

बरामद सामान – 01 कमर्शियल सिलेंडर (भारत गैस 19 किग्रा), 01 गैस भट्टी डबल बर्नर, 01 प्रेशर कुकर (Cello कंपनी), 01 पतीला तथा 01 काला-नीला एंटोर्क स्कूटी (बिना नंबर प्लेट)।

पुलिस टीम में व.उ.नि. संजय सिंह नेगी, अ.उ.नि. भूपेन्द्र प्रसाद, हे.का. नितिन बिष्ट, हे.का. नितेश कुमार, हे.का. भगत लाल एवं का. नरेश नेगी शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!