July 21, 2025

यहां सालों से मांग के बाद भी नहीं बना पुल, जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को ग्रामीण मजबूर

देहरादून। आफत की बारिश से जिंदगी किस तरह प्रभावित होती है इसका नजारा विकासनगर के कालसी स्थित हरिपुर में उफनती अमलावा नदीं को देखकर लगाया जा सकता है। जहां जोकला व हरिपुर समेत आधा दर्जन गांवों के लोगों ने अमलावा नदीं पर आने-जाने के लिए लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया था।  लेकिन कुछ दिन पहले पानी के तेज बहाव में आकर यह पुल बह गया, अब ग्रामीणों को उफनती अमलावा नदीं को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह यह सफर जानलेवा हो सकता है। जरा सी चूक होते ही जान तक जा सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते क्षेत्र के बच्चे स्कूल भी जाते हैं और अन्य कामों के लिए कालसी बाजार जाने का भी यही रास्ता है। लेकिन सालों से मांग के बाद भी पुल नहीं बन पाया, मजबूरन लोगों को इसी तरह आना जाना पड़ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!