एस0एस0बी0 स्वयं सेवक कल्याण समिति/गुरिल्लाओ का 33 दिन बाद जन जागरण रथ यात्रा पहुँची गोपेश्वर,हुआ भव्य स्वागत-
एस0एस0बी0 स्वयं सेवक कल्याण समिति/गुरिल्लाओ का 33 दिन बाद जन जागरण रथ यात्रा पहुँची गोपेश्वर,हुआ आपको बता दे कि अल्मोड़ा मे गुरिल्ला संगठन द्वारा किया जा रहा धरने का 5000 दिन पूरे होने पर संगठन ने 22 जून को अल्मोड़ा के गोल्ज्यू मंदिर से जन जागरण रथ यात्रा प्रारंभ किया और आज 33 दिनो मे कुमाऊँ औऱ गढ़वाल के विभन्न क्षेत्रो से हो कर आज जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर पहुँचा।जन जागरण रथ यात्रा के गोपेश्वर पहुँचने पर नगरपालिका के मीटिंग हाल में जनपद के गुरिल्ला पदाधिकारियों ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।जन जागरण रथ यात्रा के साथ चल रहे गुरिल्लाओ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने संगठन के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया और अपने तीन सूत्रीय मांगों को जिसमे गुरिलाओ को नौकरी,पेंशन व मृतकआश्रितों को नौकरी/ पेंशन दिए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने मे चमोली जिला के जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट,जिला महामंत्री शिव भजन कोहली,जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह भण्डारी,संगठन मंत्री बीरेंद्र सिंह पंवार व दशोली ब्लॉक के अध्यक्ष बालक सिंह राणा आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज उत्तराखण्ड