November 4, 2025

नौली धोतीधार मोटरमार्ग पर जिम्मेदार जन-प्रतिनिधियो के उदासीन रवैये को लेकर आन्दोलनकारियों में आक्रोश,लोकसभा चुनाव का बहिष्कार तय

बीते 6 दिन से नौली धोतीधार मोटर मार्ग की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियो के क्रमिक धरने पर जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये को लेकर आन्दोलनकारियों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढने लगा है। पर्यटन व रोजगार के लिए जरूरी मोटर मार्ग की मांग पर उचित कार्यवाही व ठोस आस्वासन न मिलने पर घरने पर बैठै जनप्रतिनिधियों ने ऐलान किया है कि नौली धोतीधार मोटर मार्ग पर जल्द शासनादेश न हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाओं का तीसजूला क्षेत्र पूर्ण वहिष्कार करेगा।
वहीं क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहना है कि नौली धोतीधार मोटर मार्ग की फाइल शासन में है। इस संघर्ष में क्षेत्रीय जनता के साथ खड़ा हूं।
इस अवसर पर धीरेन्द्र राणा, दर्शन सिंह,प्रेम सिंह, विक्रम बास्कंडी, जगदीश लाल,तरूण विष्ट, सुभाष सिंह,एडवोकेट श्रवण सती , सुधीर राणाएम, बास्कंडी,विपिन सिंह, महावीर सिंह,फतेराम सती सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!