January 14, 2025

मोहन खाल चोपता पैदल ट्रैक का शुभारंभ 29 युवाओं के दल ट्रैकिंग के लिए किया गया रवाना

 

 

 

Inauguration of Mohan Khal Chopta walking track. Team of 29 youth left for trekking.

 

चमोली जिले के मोहनखाल से चोपता पैदल ट्रैक पर 29 युवाओं के दल को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने शुक्रवार ट्रैक का शुभारंभ कर युवाओं को रवाना किया।
वही मुख्य प्रशिक्षक जर्नादन थपलियाल ने कहा 16 फरवरी को मोहनखाल से चोपता पैदल ट्रैक के लिए 29 युवाओं ट्रैकिंग के लिए रवाना किया।
ट्रैक का शुभारंभ करते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा मोहनखाल चोपता पैदल ट्रैक शुरू करने के लिए विगत सात माह से वन विभाग और शासन स्तर पर कार्य किया गया। आने वाले समय में यह ट्रैक पर्यटन के लिए मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने पैदल ट्रैक शुरू करने पर पर्यटन मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार जताया।
इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत पर्यटन अधिकारी वृजेन्द्र पांडे, जनार्दन थपलियाल, दीपक भंडारी, कर्णसिंह, सहित तमाम युवा मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!