भारत भूषण अवार्ड से नवाजे गए सूरज को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने किया सम्मानित।।




ऋषिकेश:निरंतर अपने कामों से उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के नीलकंठ निवासी सूरज नौटियाल को इतनी कम उम्र में भारत भूषण अवार्ड से नवाजे जाने पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा सम्मानित किया गया। दून रोड स्तिथ कार्यालय में महासभा के अध्यक्ष डाँ राजे नेगी ने सूरज की इस उपलब्धि पर शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। लेखक सूरज नोटियाल ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग व नेशनल हरेसमेंट फाउंडेशन के सँयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश के भोपाल में संपन्न हुए कार्यक्रम में करीब 28 राज्यों से एक- एक समाजसेवी एवं लेखक को देश और राज्य के प्रति समर्पण को देखते हुए सम्मानित किया गया।

सूरज नौटियाल ने बताया कि इस उपलब्धि के बाद उनकी आगामी पुस्तकों की कहानी लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगी। महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने बताया कि पूर्व में भी सूरज नौटियाल को भारत के टॉप 100 आथर अवार्ड से भी नवाजा गया था।इसके साथ ही सूरज नौटियाल को हाल में प्रकाशित उनकी पुस्तिका लास्ट ऑफ गर्ल की सफलता के लिए अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। सूरज ने बताया कि इस अवार्ड के लिए देश के सभी राज्यो से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे एवं उसी के बाद हर राज्य से एक लेखक एवं समाजसेवी को चयन प्रक्रिया में स्थान पाने पर यह अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर महासभा के महामंत्री उत्तम सिंह असवाल,पंकज गुसाईं मनीष नोटियाल,हिमांशु नोटियाल,प्रिया सिंह, मनोज नेगी उपस्थित थे।

