July 20, 2025

नवम्बर में होगा सचिवालय बैडमिंटन क्लब की अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन

 

सचिवालय परिसर स्थित एफ0आर0डी०सी० भवन में बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में क्लब द्वारा आगामी गतिविधियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता दिनांक 26, 27 एवं 28 नवम्बर, 2022 को आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में राज्य में स्थित केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभागों एवं निगम/स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है। प्रतियोगिता में टीम ईवेंट, युगल एवं एकल वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कुल 32 प्रतिभागी टीम का चयन इस प्रतियोगिता हेतु किया जाना है। प्रतियोगिता में विजेता/उप विजेता टीम को नकद ईनामी राशि एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर आयोजित की जायेगी, जिसका लाईव प्रसारण पर यू-ट्यूब पर किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेण्टो एवं उपहार भी प्रदान किये जायेंगे। क्लब द्वारा इस वर्ष ईनामी राशि को बढ़ाये जाने का निर्णय भी लिया गया है। ईनामी राशि के तहत विजेता टीम इवेंट को 25,000/- (रू० पच्चीस हजार) की धनराशि दी जायेगी। इसी तहत उप विजेता-टीम इवेंट को 20,000/- (रू० बीस हजार), उप विजेता (द्वितीय)- टीम इवेंट को 15,000/- (रू० पन्द्रह हजार), विजेता- ओपन सिंगल को 3,000/- (रू० तीन हजार), उप विजेता-ओपन सिंगल को 2,000/- (रू० दो हजार), विजेता-ओपन डबल 4,000/- (रू० चार हजार) तथा उप विजेता- ओपन डबल को 3,000/- (रू० तीन हजार) की धनराशि दी जायेगी।
ज्ञातव्य है कि सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली यह एक प्रतिष्ठित बैडमिण्टन प्रतियोगिता है, जो राजकीय सेवा में कार्यरत कार्मिकों हेतु आयोजित की जाती है।
बैठक का संचालन क्लब के महासचिव  प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष पन्ना लाल शुक्ल, उपाध्यक्ष, महावीर सिंह चौहान, संयुक्त सचिव, जे०पी० मैखुरी एवं संजय जोशी, अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता के संयोजक एस०एस० सजवाण, प्रयास पत्रिका के प्रधान संपादक भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा, कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर सिंह नेगी,  संदीप कुमार,  राजीव नयन पाण्डेय, डॉ आशीष कुमार मिश्र उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!