मिस यूनिवर्स 2021 बनीं भारत की हरनाज कौर संधू, 21 साल बाद मिला भारत को ये खिताब
मिस यूनिवर्स का ताज भारत की हरनाज कौर संधू के सिर पर सज चुका है। हरनाज संधू ने 2021 भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया है।
बता दें कि यह 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल में किया गया। इस प्रतियोगिता में 75 प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। जिनमें टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने अपनी जगह बनाई, जिसमें भारत के चंडीगढ़ की हरनाज संधू भी रहीं। हरनाज ने फाइनल राउंड में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट्स को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर इतिहास रच दिया। पूरे 21 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत के नाम ये खिताब हुआ है। इससे पहले लारा दत्ता और सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं।
21 वर्षीय हरनाज संधू एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं और एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इस समय में चंडीगढ़ में रहती हैं। हरनाज ने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई भी यहीं से की है।