Independent candidate Sunil Panwar will file nomination for Gauchar Municipality on December 30, creating panic in Congress and BJP camps.
नगर पालिका गौचर में टिकट बंटवारे से नाराज सुनील पंवार समेत 39 सक्रिय कांग्रेस कर्ताओं ने दिया सामुहिक स्तीफा,कांग्रेस में मची खलबली।
युवा नेता सुनील पंवार लडे़गे निर्दलीय चुनाव।
भारी समर्थकों के साथ 30 दिसंबर को करेंगे नामांकन।
गौचर-प्रदेशभर में नगर निकाय चुनावों की राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद चुनावी घमासान तेज हो गया है। वही कांग्रेस पाटी द्वारा जारी नगर निकाय चुनावों के अध्यक्षों की पहली व दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद कई जमीनी कार्यकर्ताओं के टिकट कट गये हैं । जिससे उनमें भारी रोष व्याप्त हो गया है। इसीक्रम में गौचर नगरपालिका के लिए कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहे सुनील पंवार को टिकट न मिलने से गौचर क्षेत्र के कांग्रेसियो में भारी गुस्सा फुट पड़ा है। शनिवार को गौचर में सुनील पंवार समेत कांग्रेस के 39 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने स्तीफा देकर कांग्रेस पाटी मे खलबली मचा दी है। सुनील पंवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। 30 दिसंबर को अपने समर्थकोेें के साथ वह नामांकन करेंगें।
वही युवा नेता सुनील पंवार का कहना है कि जिस कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होंने आज तक दरी विछाने,भीड़ इक्कठा करने,के साथ साथ तन मन धन से सेवा की है।उसी ने उनके साथ विश्वासघात किया है। उन्होने कहा कि यह कुछ दोगले नेताओं के कारण हुआ है। जिसका अंजाम कांग्रेस पार्टी को इसी नगर निकाय चुनाव में भुगतना पड़ेगा। अब सीधे तौर पर लड़ाई आर पार की होगी। निर्दलीय प्रत्यासी सुनील पंवार का कहना है कि उन्हें गौचर क्षेत्र समेत समूचे क्षेत्र का भारी समर्थन मिल रहा है जिससे वह काफी खुश व उत्साहित है। आपको बता दें कि नगर पालिका गौचर में बाहरी क्षेत्र के पांच हजार से अधिक वोटर निवासरत है जबकि गौचर पनाई क्षेत्र में लगभग 3 हजार वोटर है। बाहरी वोटरो पर युवा नेता सुनील पंवार की काफी मजबूत पकड़ है जबकि आधे से ज्यादा पनाई क्षेत्र के लोेग भी उनके जमीनी कामों से काफी खुश है। निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर भाजपा व कांग्रेस के लिए वह बड़ी चुनौती बनकर सामने आये है। क्योंकि बीते नगर पालिका चुनावों में उनकी पत्नी इंन्दू पंवार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ी थी और मात्र 31 वोट से हारी थी। इन्दू पंवार का मायका गौचर क्षेत्र होने के कारण यहां लोग उनके कार्यो से बखूबी वाकिब है। महिलाओं पर मजबूत पकड़ रखने वाली इंन्दू पंवार के कारण भी सुनील पंवार का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
इन्द्र पंवार ने आरोप लगाया है जिन लोगों ने इस वक्त उनके टिकट काटने की पैरवी की है उन्ही लोगो ने उन्हें पिछले चुनाव में हराया है। लेकिन इस बार हम इन धोखेबाजो को सबक सिखाकर रहेंगे।