बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली पिंडर थराली में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




थराली:बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली पिंडर घाटी थराली के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रथम बार प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। प्रभात फेरी प्रकृति एवं संस्कृति के बारे में बताते हुए विद्यालय से ग्राम सभा रायकोली ग्राम सभा भेटा ग्राम सभा चौंडा होते हुए विद्यालय प्रांगण में पहुंच कर विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एवं विद्यालय के व्यवस्थापक उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका परम् पूज्य राधिका जोशी “केदारखण्डी” एवं नवीन जोशी के द्वारा शहीद हरेंद्र सिंह रावत ग्राम चौड़ा धर्मपत्नी देवकी देवी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट ग्राम लोल्टी के आश्रित पुत्री लक्ष्मी देवी ग्राम रायकोली एवं ग्राम के सेवानिवृत्तों सेनानियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय व क्षेत्रवासियों के द्वारा थराली में बादल फटने से आने वाली देवीय आपदा के लिए दुःख प्रकट किया व आपदा से ग्रस्त परिवारों के लिए आर्थिक सहायता भी एकत्रित कि गई तथा भगवान नारायण के समक्ष देश में आने वाले संकट की निवृत्ति के लिए शिव पंचाक्षर स्तोत्र, हनुमान चालीसा का पाठ कर विद्यालय में वृक्षारोपण कर देश की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

तत्पश्चात परम् पूज्य राधिका जोशी
एवं समस्त क्षेत्र वासियों ने विद्यालय में भवन का नवनिर्माण के लिए श्रमदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थी एवं क्षेत्र वासियों के लिए मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला मंगल दल अध्यक्षा चौंडा हेमलता बिष्ट रही।
इस दौरान आचार्य मोहित रतूड़ी,
ग्राम प्रधान रायकोली पुष्पा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्षा रायकोली, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना देवी, लक्ष्मण सिंह, सुदर्शन सिंह, योगम्बर सिंह,का विशेष सहयोग रहा ।