December 6, 2023

पोखरी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

चमोली जिले के विकासखण्ड पोखरी में  नगर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही पोखरी में राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ,बालिका इंटर पोखरी, टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक, सहित विभिन्न विद्यालयों ने पोखरी बिनायक धार से गोल बाजार तक प्रभात फेरी निकाली गई। सभी सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में झंडा रोहण किया गया जिसमें तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे,नगर पंचायत पोखरी में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत पोखरी ब्लॉक में ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेवनी ने खंड शिक्षा कार्यालय,लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा और पीएमजीएसवाई में अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली और व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने पोखरी गोल बाजार में झंडा रोहण कर क्षेत्रवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत नैल , गुडम,बमोथ, रानों ,नौली, खन्नी, सोडामंगरा,भिकोना, ब्राह्मण थाला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने झंडा रोहण कर
वीरों का वन्दन कर शहीदों को याद किया बसुधा वन्दन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75पौधों का रोपण किया गया पंचप्रण की शपथ कर मिट्टी को कलश में रखकर झंडा रोहण कर राष्ट्रगान किया गया इस दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा शहीदों का सम्मान करने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने दिया है प्रत्येक गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसे शहीदों की आंगन की मिट्टी कर्तव्य पथ के ले जाया जाएगा शहीदों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल,ताजबर राणा ,ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह, संजय रमोला, धीरेंद्र सिंह बीना देवी पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह,अनुज तिवारी ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार उप कार्यक्रम अधिकारी सुभाष डिमरी,पूनम देवी, सजनसिंह, संदीप भंडारी,प्रकाश रावत सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!