सिनाऊॅ गांव में बग्डवाल देवता कौथिक नृत्य का शुभारंभ,ग्रामीणों में उत्साह ।




चमोली: पोखरी ब्लाक के सिनाऊ तल्ला-पल्ला में बग्डवाल नृत्य का शुभारंभ भाजपा युवा नेता आनंद सिंह राणा ने किया। इस दौरान उन्होने सिनाऊॅ गांव में बग्डवाल नृत्य के आयोजन पर ग्रामीणों को बधाई व शुभकामनायें दी ।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी लोक संस्कृति का प्रसार प्रचार तेजी से हो रहा है यह हमारे लिए बहुत सुखद अहसाह है।यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा देती है।
लगभग 30 साल बाद आयोजित इस एतिहासिक देव कार्यक्रम को लेकर सिनाऊॅ ग्राम सभा के ग्रामीणों समेत क्षेत्रीय जनसमुदाय में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
बग्डवाल नृत्य के शुभारंभ से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य पुजारी शिव प्रसाद खाली के द्वारा पंचाग पूजन अग्नि पूजन का कार्य किया गया। इस दौरान सिनाऊॅ ग्रामसभा के अन्तर्गत आने वाले सभी कस्बों के ग्रामीण सामिल रहे।
वही बग्डवाल नृत्य कौथिक के अध्यक्ष विनोद खाली ने इस एतिहासिक कार्यक्रम के लिए सभी ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनता का आभार व धन्यवाद जताया। कोषाध्यक्ष हरीश रावत व मदन रावत ने इस भव्य कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी धियांणीयों व क्षेत्रीय जनता का आवाह्न किया। बग्डवाल नृत्य के लिए ढोल वादक दिनेश दास व मधु दास को फलासी गांव (रूद्रप्रयाग) से बुलाया गया है।बग्डवाल देवता कौथिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान ईश्वर सिंह रावत,भागवत सिंह रावत,परमवीर सिंह रावत,सुखदेव सिंह रावत,खुसाल सिंह रावत,प्रवीन रात,सुभाष रावत पुष्कर सिंह रावत दलबीर रावत विज्ञान रात शिशुपाल रावत,राजपाल सिंह असवाल,त्रिलोक बर्त्वाल,मातवर सिंह रावत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।