हिमाचल प्रदेश के पतलीकुहल में द हंस फाउंडेशन चैरिटेबल अस्पताल के भूमि पूजन के ऐतिहासिक पल के साक्षी बने हजारों लोग



हिमाचल प्रदेश के पतलीकुहल में करुणामई माता श्री मंगला और परम पूज्य भोले जी महाराज की कृपा से द हंस फाउंडेशन चैरिटेबल अस्पताल के भूमि पूजन के ऐतिहासिक पल में हजारों लोग साक्षी बनें।
आपको बता दे कि हंस फाउंडेशन पीड़ित मानवता के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण सेवा प्रदान कर रहा है।
हंस फाउंडेशन नागरिक अस्पताल कुल्लू में एमआरआई सुविधा उपलब्ध करवाएगी और हिमाचल सरकार यह सुविधा प्रदान करने के लिए फाउंडेशन को हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी।


मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं हंस फाउंडेशन के प्रणेता परमपूज्य भोले जी महाराज और करुणामयी माता श्री मंगला जी का देवभूमि कुल्लू की समस्त जनता की ओर से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
इससे पहले द हंस फाउन्डेशन के प्रेरणास्रोत परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं परमपूज्य माता श्री मंगला जी हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कुल्लू पधारे।
हिमाचल प्रदेश में आगमन पर प्रदेश के शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जी एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी ठाकुर ने महाराज जी व श्री माता जी का भावभीना से स्वागत किया।

