October 23, 2025

नागनाथ में वन क्षेत्राधिकारी ने वनों को आग से सुरक्षा को लेकर वन सरपंचों की बैठक की

जनपद चमोली के नागनाथ में नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने वनों को आग से सुरक्षा को लेकर रविवार को विकासखंड पोखरी के समस्त वन पंचायतों के सरपंचों के साथ बैठक की जिसमें वनों को आग से कैसे बचाया जा सके इस पर विस्तार से चर्चा हुई।


वहीं वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने वन पंचायतों के सरपंचों से कहा गांव में ग्रामीणों को जागरूक करें और जंगल में आग लगने से मानव समाज और जीव जंतुओं को होने वाले नुक़सान के बारे में बताएं उन्होंने कहा कुछ असामाजिक तत्व वनों में आग लगाकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। जिससे वन्यजीवों और वनस्पति को भारी हानि होती है, इसके लिए वन विभाग लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं।

इस अवसर पर एडवोकेट श्रवण सती, अनुभाग अधिकारी आनन्द सिंह रावत, अमित मैठाणी,मोहन बर्त्वाल सरपंच नैल सुरेंद्र सिंह, नौली ताजबर सिंह सहित तमाम वन कर्मी एवं वन सरपंच मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!