नागनाथ में वन क्षेत्राधिकारी ने वनों को आग से सुरक्षा को लेकर वन सरपंचों की बैठक की




जनपद चमोली के नागनाथ में नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने वनों को आग से सुरक्षा को लेकर रविवार को विकासखंड पोखरी के समस्त वन पंचायतों के सरपंचों के साथ बैठक की जिसमें वनों को आग से कैसे बचाया जा सके इस पर विस्तार से चर्चा हुई।

वहीं वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने वन पंचायतों के सरपंचों से कहा गांव में ग्रामीणों को जागरूक करें और जंगल में आग लगने से मानव समाज और जीव जंतुओं को होने वाले नुक़सान के बारे में बताएं उन्होंने कहा कुछ असामाजिक तत्व वनों में आग लगाकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। जिससे वन्यजीवों और वनस्पति को भारी हानि होती है, इसके लिए वन विभाग लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट श्रवण सती, अनुभाग अधिकारी आनन्द सिंह रावत, अमित मैठाणी,मोहन बर्त्वाल सरपंच नैल सुरेंद्र सिंह, नौली ताजबर सिंह सहित तमाम वन कर्मी एवं वन सरपंच मौजूद थे।