December 13, 2024

रुड़की IIT ने तैयार किया एक अनोखा हैलमेट,जानिए सुरक्षा देने में कितना कारगर होगा साबित

देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की के औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर ने एक अनोखा हेलमेट डिजाइन किया है जो विस्फोट प्रतिरोधक क्षमता को झेलने में कारगर साबित होगा। ये हेलमेट आतंकवाद से जूझ रहे क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। सुरक्षा जवानों पर मौजूद हेलमेट की तुलना में ये हेलमेट ज्यादा बेहतर सुरक्षा दे सकेगा। प्रोफेसर शैलेश गणपुले ने बताया पारंपरिक हेलमेट आमतौर पर गोली से सुरक्षा के लिए डिजाइन किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) धमाकों से ये हेलमेट सिर की सुरक्षा नहीं कर पाते। वजह यह है कि इनमें सिर और हेलमेट की ऊपरी परत के बीच खाली जगह रहती है। धमाके से उठने वाली तरंगों के कारण सिर को इन तरंगों से नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन आईआईटी द्वारा तैयार किया गया ये हैलमेट पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया इस हेलमेट को तैयार करने में करीब तीन साल का वक़्त लगा है और इसकी कीमत 500 से एक हजार तक रखी गई है। प्रो.गणपुले ने बताया कि हेलमेट की ऊपरी परत पर एक खास तरह का पैड लगाया है। यह पैड विस्फोट से उठने वाली तरंगों के लिए शाकर का काम करता है। इसके अलावा चेहरे की सुरक्षा के लिए इस हेलमेट पर एक विशेष फेस शील्ड भी लगाई गई है। इसे ग्रेन्युलर (दानेदार) मैटीरियल से तैयार किया गया है। विस्फोट की तरंगों से इस फेस शील्ड को बेहद कम क्षति पहुंचती है और इससे चेहरा भी सुरक्षित रहता है। उन्होंने बताया आतंवाद से जूझ रहे क्षेत्रो में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए ये हेलमेट काफी फायदेमंद साबित होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!